रिपोर्ट-रामनरेश मेहरा
बडौद कस्बे के कोटड़ा दीप सिंह पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत निर्मित होने वाली गांव की पेयजल योजनाएं अब जनता की प्यास बुझाएगी वर्ष 2024 तक हर घर जल और हर घर नल का सपना होगा साकार ग्राम की ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति गांव की पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता संधारण कर ग्रामीण जन को पेयजल मुहैया कराएगी सुल्तानपुर पंचायत समिति की कोटड़ा दीप सिंह ग्राम पंचायत सुल्तानपुर पर आयोजित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक कमल किशोर शर्मा परामर्शदाता सीसीडीयू ने जल जीवन मिशन के तहत लक्ष्य एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पेयजल बचाने के विभिन्न आयामों एवं भारतीय मानक ब्यूरो के निर्धारित मात्राओं के बारे में बताते हुए स्वच्छ एवं गुणवत्ता युक्त पेयजल के बारे में बताया प्रशिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति से जन जागरूकता निरंतर करते रहने का आह्वान किया तथा ग्रामीणों की सहभागीता पर बल दिया तथा ग्रामीणों के द्वारा ही पेयजल योजनाओं का प्रबंधन करने के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश कुमार गोचर ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य व होने वाले कार्यों पर प्रकाश डालते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी सरपंच संतोष ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत को पेयजल योजना स्वीकृत करने पर विभाग का व सरकार का आभार जताया साथ ही पंचायत का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी जगदीश नागर, प्रधानाचार्य, वार्ड पंच गण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, महिला एवं स्वयं सहायता समूह सदस्य ,सामाजिक कार्यकर्ता समेत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।