युवा कोली समाज इटावा की बैठक व सामूहिक भोज का आयोजन जलेश्वर महादेव मंदिर गोंणदी में किया गया। प्रवक्ता नवीन मूर्णिया ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति से 11 सदस्यों की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष उमेश कुमार महावर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र टाटू, महावीर जेतपुरिया, कोषाध्यक्ष रमेश मूर्णिया,महामंत्री,घनश्याम मराडिया,बनवारी धनवाडिया,गौशल गोठवाल मंत्री,मुकुट निमलिया,गिर्राज मेहर,रामदेव बिन्दोरिया,प्रवक्ता नवीन मूर्णिया को बनाया गया। नवीन कार्यकारिणी को पूर्व विधायक प्रभु लाल वर्मा ने निष्पक्ष व निष्ठा पूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रभु लाल वर्मा ने कहा कि हम सभी को संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना चाहिए और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज के लिए रचनात्मक कार्य करना चाहिए ताकि समाज का आर्थिक और सामाजिक विकास हो सके। अंबेडकर चेतना मिशन इटावा के अध्यक्ष सुरेश महावर ने संचालन करते हुए कहा कि कोली समाज के युवाओं को आगे आकर समाज में प्रगतिशील विचारधारा का प्रचार और प्रसार करना होगा तथा गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाकर ही कोली समाज आगे बढ़ सकता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर अध्यापक रामदेव महावर,हजारीलाल लखनोता,गजानन्द महावर, महेंद्र अखलोदिया,राधेश्याम महावर, रमेश प्रमोद महावर,देवेंद्र वर्मा, दिनेश महावर, मुकेश महावर, मनोज अकलोदिया,गिर्राज महावर,सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।