इटावा में 17 वर्षीय नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने का मामला
पीडिता ने बताया कि कमल राठौड़ पुत्र शंभू दयाल राठौर निवासी इटावा हमारा पड़ोसी है। मेरे आधार कार्ड में जन्मतिथि मे बदलाव करवाना था तो कमल राठौड़ ने कहा कि खातोली में बदल देगा मैं आज से 15-20 दिन पूर्व कमल राठौड़ के साथ आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए उसकी मोटरसाइकिल पर बैठ गई। कमल राठौड़ मुझे खातोली नहीं ले जाकर महेश राठौर के कमरे पर ले गया। मैंने कहा कि यहां क्यों लाया है तो वह मुझ से छेड़छाड़ करने लगा मैं चिल्लाई तो मुझे बाहर निकाल दिया व धमकी दी कि किसी को मत बताना वरना जान से मार दूंगा इसलिए गुरुवार को मैं मेरे मकान के बाहर बैठी हुई थी तो कमल राठौड़ ने मेरा हाथ पकड़ लिया वह मुझे ले जाने लगा मैं चिल्लाई तो वहां छोड़कर चला गया मैं डर गई थी। मैंने किसी को यह बात नहीं बताई। मैं गुमशुद रहने पर मेरी मां ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ तो आज मैंने बता दिया। इस मामले की रिपोर्ट पीड़िता ने थाना इटावा में दर्ज करवाई है। पुलिस थाना इटावा ने 363 354, 354D IPC,7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एकल नारी शक्ति संगठन के ब्लॉक कार्यकर्ता अकीना बानो व मंजूर राठौड़ ने पीड़िता के परिवार को हर संभव कानूनी मदद का आश्वासन दिया है।